शादीशुदा लोगों में भी नए साथी की तलाश जारी

 18 Jan 2023  983

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज के दौर में शादीशुदा लोग भी नए साथी की तलाश में रहते हैं। ये तलाश इंटरनेट पर सोशल मीडिया एप्स पर ज्यादा होती है। एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग (extramarital dating) के लिए एक ऐप बहुत प्रसिद्ध है जिसका नाम है ग्लीडेन। बता दें कि ग्लीडेन (gleeden) में 20 प्रतिशत यूजर्स भारत से हैं। कंपनी ने बाकायदा इसकी घोषणा की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ग्लीडेन ऐप के 20 लाख उपयोगकर्ता भारतीय (Indian) हैं। बता दें कि आज की तारिख में शादीशुदा ज़िंदगी में भी लोगों को अपने जीवन साथी से कई शिकायतें रहती हैं।