जहां पिछले दो हफ्तों से पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे थे वहीँ पिछले बुधवार को यह खबर आई कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे की कटौती हुई है। हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह रकम 60 पैसे दिखी। असल में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे की कटौती हुई थी। उस दिन के बाढ़ से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती देखने को मिल रही है। रविवार को पेट्रोल और डीज़ल के दाम में शनिवार के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर कमी आई थी।
लगातार छठें दिन तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए अब तक 47 पैसे तक पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। जहां दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78.29 और डीज़ल 69 रूपये प्रति लीटर हैं, वहीँ मुंबई में पेट्रोल अभी भी 85 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 80.94 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.82 रूपये प्रति लीटर हैं, वहीँ कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.60 रूपये प्रति लीटर हैं और डीजल के दाम 71.52 रूपये प्रति लीटर हैं।