आपके घर का गीजर कहीं लीकेज तो नहीं, सावधान !

 09 Mar 2023  1473
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/दिल्ली
 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को सन्न कर दिया. दरअसल मुरादनगर के अग्रसेन विहार में गीजर से गैस लीक होने से एक दंपत्ति की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होली मनाने के बाद 40 वर्षीय दीपक और 36 वर्षीय शिल्पी नहाने के लिए गए और उन्होंने गीजर मशीन चालू कर दिया. लेकिन गीजर से लीकेज हो रहे गैस पर उनकी नजर नहीं पड़ी, जिसके बाद कुछ ही समय में दोनों बेहोश हो गए. काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं आए तो, बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला, जहां दोनों पति-पत्नी बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को गाजियाबाद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.
 
     दरअसल सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गीजर गैस में रिसाव से होने वाली मौत की कई खबरें सामने आई. यह खबरें लोगों के लिए एक तरह से सबक भी है कि आखिर कैसे एक छोटी सी गलती या लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. यदि बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है. तो जब भी आप बाल्टी में गर्म पानी भर रहे हो तो बाथरूम का दरवाजा अवश्य खुला रखे. अक्सर बाथरूम में दो प्रकार के गीजर लगे रहते हैं, जिनमें एक होता है गैस सिलेंडर से चलने वाला, जबकि दूसरा होता है बिजली से चलने वाला, ऐसे में उन लोगों को सावधानी बरतना वक्त की जरूरत है जिन्होंने अपने घर में गीजर लगवा रखा है.