पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटों ने मुंह में डाली शराब

 11 Mar 2023  652

संवाददाता/in 24 न्यूज़।
भारत में मौत से पहले अंतिम इच्छा (dying wish) पूछने की परंपरा पुरानी है। उत्तर प्रदेश (UP) से एक अनोखा मामला सामने आया है। संभल (sambhal) जिले में बेटों ने अपने पिता की मौत के बाद उनके मुंह में गंगाजल नहीं डाला बल्कि उनकी पसंदीदा शराब पिलाई। दरअसल ये उनके पिता की आखिरी इच्छा थी। दरअसल, शहर के हल्लू सराय मोहल्ले के रहने वाले गुलाब सिंह (65) शराब पीने के आदी थे। उनकी सुबह भी शराब पीने के बाद शुरू होती थी और रात की नींद भी शराब पीने के बाद आती थी। परिवार वालों ने गुलाब सिंह की शराब छुड़ाने के लिए न जाने किन-किन डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन उन्होंने शराब पीना बंद नहीं किया। थक हारकर परिजन भी शांत बैठ गए। आठ मार्च होली वाले दिन अधिक शराब के सेवन से गुलाब सिंह बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उनको डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल से उनका शव घर लेकर चले आए। घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चलने लगी। परिजन शव को लेकर गंगा घाट पहुंचे। यहां चिता में आग लगाने से पहले गुलाब सिंह के बेटों ने उनके मुंह में गंगाजल की जगह शराब की बूंदें डालीं। यही नहीं अंतिम शव यात्रा में पहुंचे कुछ लोगों ने भी मृतक को शराब पिलाकर अंतिम विदाई दी। इस घटना ली जमकर चर्चा हो रही है।