बिहार में अलर्ट मोड पर जिला इमरजेंसी रिस्पांस टीम

 12 Mar 2023  532

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़ 

     बिहार में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसमें अब बिहार के लोगों को बाढ़, भूकंप, वज्रपात जैसी आपदाओं से बचाने और उन तक राहत पहुंचाने के लिए सभी जिलों में एक-एक जिला इमरजेंसी रिस्पांस टीम की तैनाती की जाएगी. जिसमें एसडीआरएफ के जवानों को स्थायी रूप से तैनात किया जायेगा, ताकि टीम में शामिल जवान उस इलाके की नियमित निगरानी कर सकें और सभी आपदाओं के लिए खुद को हमेशा तैयार रखें, जो पूर्व में घट चुकी है या भविष्य में घटने की संभावना हो. इमरजेंसी रिस्पांस टीम जिला प्रशासन के निर्देश पर काम करेगी. टीम को राहत-बचाव के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. टीम के पास बेहतरीन नई तकनीक की संचार व्यवस्था रहेगी, जिसके सहारे वह किसी भी समय रेस्क्यू का काम कर पायेंगे. चूंकि रात में जवानों को काम करने में सबसे अधिक परेशानी होती है, इसलिए उन सभी उपकरणों से टीम को लैस करने का निर्णय लिया गया है, तो रात में काम करने में सहायता करें और किसी भी मौसम में सभी उपकरण काम कर सकें. जिला इमरजेंसी रिस्पांस टीम जिला प्रशासन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. इस प्रशिक्षण में युवाओं को यह जानकारी दी जायेगी कि भूकंप, बाढ़, वज्रपात या आग लगने के समय राहत-बचाव कार्य कैसे करें. इसके लिए टीम समय-समय पर ग्रामीण इलाकों में ट्रेनिंग कार्यक्रम चलायेगी. राज्य के दिशा-निर्देश पर एसडीआरएफ राज्य मुख्यालय बिहटा परिसर में 25 एकड़ की भूमि पर 267 करोड़ रुपये की लागत से स्थायी भवन एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण शुरू किया गया है, जिसे दो वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा. भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां पर ट्रेनिंग सेंटर भी रहेगा और आपदा के वक्त यहां से राज्य के सभी जिलों में कॉर्डिनेशन करना आसान होगा. तो कुल मिलाकर बिहार में किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने की तैयारी सरकार के अनुसार पूरी हो चुकी है ऐसे में आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति का सामना करने में जिला इमरजेंसी रिस्पांस टीम पूरी तरह से सफल होगी ऐसा दावा बिहार सरकार की ओर से किया जा रहा है.