मुंबई विश्वविद्यालय का 162 वां स्थापना दिवस
19 Jul 2018
3887
मुंबई विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपने स्थापना के 161 वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में 162वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 1857 में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। यूनिवर्सिटी में इस वक्त 700 से अधिक कॉलेज हैं और देशभर के स्टूडेंट्स इनमें अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी से कई नामी-गिरामी छात्र निकले हैं. 18 जुलाई 1857 को मुंबई यूनिवर्सिटी की स्थापना की नींव रखी गई थी। इसी दिन कोलकाता और मद्रास यूनिवर्सिटी की भी नींव रखी गई। यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए 1953 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी ऐक्ट को लागू किया गया।