बिहार के आरा में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया

 21 Aug 2018  1411
संवाददाता/in24 न्यूज़ बिहार में सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नितीश कुमार के राज्य में कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोजपर के आरा में एक महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया गया और प्रशासन तमाशबीन बना रहा. बिहार के भोजपुर ज़िले के बिहिया शहर में भीड़ के एक महिला को निर्वस्त्र कर घंटों घुमाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक भीड़ को इस महिला पर 19 साल के एक युवक की हत्या में शामिल होने का संदेह था. पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने पहले कई घरों और गाड़ियों में आग लगा दी, फिर एक महिला को उसके घर से खींचा, उसे पहले बुरी तरह पीटा और फिर शहर के बीचों-बीच उसे निर्वस्त्र कर घुमाया. पुलिस ने महिला को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ज़िले के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इस मामले में बिहिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.