भीम के अनुयायियों के संघर्ष को मिली सफलता, हिंगोली जिले में मनाई जाएगी भीम जयंती
26 Apr 2023
597
गजानन धुलधुले/in24 न्यूज़/हिंगोली
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के अंतर्गत आने वाले हिंगनी गांव में भीम जयंती मनाने की अनुमति बॉम्बे हाई कोर्ट ने दे दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने 25 अप्रैल को यह आदेश दायर की गयी याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया. याचिकाकर्ता राजकुमार सरतापे, अनीता बाई सरतापे और गौतम सरतापे के अनुसार हिंगनी में पिछले दो सालों से डॉक्टर भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भीम जयंती मनाई जाती थी लेकिन इस साल किसी कारणवश प्रशासन की ओर से भीम जयंती निमित्त कार्यक्रम की अनुमति नहीं प्रदान की, जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया जहाँ से औरंगाबाद पीठ ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें 29 अप्रैल को भीम जयंती मनाने की अनुमति प्रदान कर दी. कोर्ट का आदेश मिलते ही ग्रामवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. कुल मिलाकर हिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले हिंगनी गांव में भीम जयंती की तैयारी जोरों से शुरू है, जिसे लेकर नागरिकों ने खुशी जाहिर की है.