महाराष्ट्र में 28 अप्रैल से 5 मई तक जोरदार बारिश का अनुमान - मौसम विभाग

 28 Apr 2023  1351

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र समेत देशभर में अगले 5 दिनों तक बेमौसम बारिश की बड़ी आशंका जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल से आगामी 5 मई तक देशभर में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया है.साथ ही मौसम विभाग ने इस बार सबसे ज्यादा बारिश उत्तर भारत मे होने का पूर्वानुमान जताया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ है तो कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।  तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश और तूफान की वजह से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. जैसे अमरावती जिले में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से आम और संतरे की फसल बड़ी मात्रा में नष्ट हो गई है। वहीं बीड जिले में बेमौसम बारिश से प्याज की फसल नष्ट होने से किसानों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जबकि बड़वाली और गेवराई तहसील में बेमौसम बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.इसके अलावा नांदेड़ जिले के नयागांव, कंधार में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में जलजमाव हो गया है. ऐसे में अब अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र के कई भागों में बेमौसम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। ...