केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए जजों ने गाये गीत

 28 Aug 2018  1369
संवाददाता/in24 न्यूज़/ सुप्रीम कोर्ट परिसर में सोमवार को केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने मंच पर गीत गाए। जस्टिस कुरियन जोसेफ ने गायक मोहित चौहान के साथ- हम होंगे कामयाब... गीत को हिंदी और अंग्रेजी में गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इससे पहले जस्टिस केएम जोसेफ ने पार्श्वगायक येसुदास का गाया लोकप्रिय गीत- 'मधुबन खुशबू देता है...' गाकर श्रोताओं को चौंका दिया। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि यह उनका हिंदी में मलयालम टच है। उन्होंने पहला गाना मलयालम फिल्म 'अमरम' का गाया। यह गीत मछुआरों पर केंद्रित था। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि बाढ़ आने पर सबसे पहले मछुआरे ही बचाव के लिए आगे आए, इसलिए उनके लिए ये गीत है। यह पहला मौका था, जब सुप्रीम कोर्ट के जज मंच पर गीत गा रहे थे। कार्यक्रम में गायक मोहित चौहान ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा। उन्होंने हिमाचली गीतों और फिल्मी गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जस्टिस केएम जोसेफ ने इस मौके पर कहा कि वे इस मंच पर हैं, इसका श्रेय जस्टिस कुरियन जोसेफ को जाता है। उन्होंने फोन किया कि आपको गाना है। ये हमारे संविधान की खूबसूरती है कि सब एक हैं। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मदन बीनई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट परिसर में सोमवार को केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने मंच पर गीत गाए। जस्टिस कुरियन जोसेफ ने गायक मोहित चौहान के साथ- हम होंगे कामयाब... गीत को हिंदी और अंग्रेजी में गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इससे पहले जस्टिस केएम जोसेफ ने पार्श्वगायक येसुदास का गाया लोकप्रिय गीत- 'मधुबन खुशबू देता है...' गाकर श्रोताओं को चौंका दिया। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि यह उनका हिंदी में मलयालम टच है। उन्होंने पहला गाना मलयालम फिल्म 'अमरम' का गाया। यह गीत मछुआरों पर केंद्रित था। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि बाढ़ आने पर सबसे पहले मछुआरे ही बचाव के लिए आगे आए, इसलिए उनके लिए ये गीत है। यह पहला मौका था, जब सुप्रीम कोर्ट के जज मंच पर गीत गा रहे थे। कार्यक्रम में गायक मोहित चौहान ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा। उन्होंने हिमाचली गीतों और फिल्मी गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जस्टिस केएम जोसेफ ने इस मौके पर कहा कि वे इस मंच पर हैं, इसका श्रेय जस्टिस कुरियन जोसेफ को जाता है। उन्होंने फोन किया कि आपको गाना है। ये हमारे संविधान की खूबसूरती है कि सब एक हैं। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के अलावा कई जज मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट के सामने इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम हुआ।लोकुर,जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के अलावा कई जज मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट के सामने इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम हुआ।