गहरी खाई में ऑटो गिरने से किश्तवाड़ में सात की मौत

 24 May 2023  1142

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक भीषण सड़क हादसा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) से सामने आया है। आज डांगदुरु बांध (Dangduru Dam) के पास एक ऑटो गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब पनबिजली परियोजना में लगे श्रमिकों को ले जा रहा ऑटो बांध के पास फिसलकर 300 फुट गहरी खाई (Deep trench) में गिर गया। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने ट्वीट किया कि डंगडुरु बांध स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि इस हादसे के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है।