बेटे ने मां की याद में बनवाया दूसरा ताजमहल

 11 Jun 2023  518

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी ऐसे बेटे हैं जो अपनी मां से इतना प्यार करते हैं कि उनकी याद में दूसरा ताजमहल बना देने का जज़्बा रखते हैं। बेटे ने अपनी मां की याद में करोड़ों रुपए खर्च कर ताजमहल (Taj Mahal) की प्रतिकृति बनवाई है। मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवरूर (Tiruvarur) जिले का है जहां अमरूदीन शेख दाऊद नाम के शख्स ने अपनी मां की याद में ताजमहल जैसी आकृति का निर्माण कराया है। साल 2020 में अमरुदीन ने अपनी मां जेलानी बीवी को बीमारी के कारण खो दिया था, वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उनकी मां ही उनके लिए दुनिया थी। अमरुदीन के मुताबिक उनकी मां शक्ति और प्रेम का प्रतीक थीं, क्योंकि 1989 में एक कार दुर्घटना में अपने पति को खोने के बाद अपने पांच बच्चों को पालना आसान नहीं था। जिस वक्त अमरुदीन के पिता की मौत हुई थी उनकी मां सिर्फ 30 साल की थीं। अमरुदीन ने कहा कि हमारे समुदाय में एक सामान्य प्रथा होने के बावजूद, मेरे पिता को खोने के बाद मेरी मां ने पुनर्विवाह नहीं करने का फैसला किया। मैं और मेरी बहनें उस समय बहुत छोटे थे। मेरी मां ने हमारे परिवार की रक्षा के लिए बहुत संघर्ष किया। उन्होंने हमारे पिता की भूमिका भी निभाई। बता दें कि 200 से अधिक लोगों ने एक एकड़ में फैली भूमि में 8000 वर्ग फुट में ताजमहल प्रतिकृति बनाने के लिए दो साल तक काम किया। इसे बनाने में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च किए गए।