समलैंगिक साथी को घरवालों ने मना किया तो अदालत पहुंची महिला

 12 Jun 2023  680

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने समलैंगिक (Gay) साथी के माता-पिता द्वारा एक महिला को अलग किए जाने के बाद महिला ने केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) दायर की है, जिसमें दावा किया गया है कि उसके याचिकाकर्ता ने अनुरोध में अपने साथी की वापसी की मांग की है। छह जून को जस्टिस पीबी सुरेश कुमार और सीएस सुधा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। 19 जून को जब मामले की दोबारा सुनवाई होगी तो पुलिस को याचिकाकर्ता के साथी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया। याचिकाकर्ता के साथी के माता-पिता को भी अदालत ने नोटिस दिया था और उनसे जवाब मांगा था। महिला ने कहा कि दोनों याचिकाकर्ता रूढ़िवादी (conservative) मुस्लिम परिवारों से आते हैं और जब उनके परिवारों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें अलग रखने की बहुत कोशिश की। फिलहाल मामला अदालत में है और अगली सुनवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।