गोरखपुर से मुंबई के लिए दो विशेष ट्रेनों की शुरुआत
17 Jun 2023
640
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में यात्री दूसरे राज्यों में जाते हैं. खासकर मुंबई जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. लेकिन यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में साल के बारह महीने आरक्षित टिकट नहीं मिल पाती. इसी के मद्देनजर मुंबई से गोरखपुर के बीच रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दी है. इससे मुंबई जाने और मुंबई से यूपी आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. दरअसल यात्रियों की मांग पर रेलवे शासन ने दो बड़ी स्पेशल ट्रेनों के एक- एक फेरे चलाने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल समर स्पेशल 23 जून को चलाई जाएगी, और वापसी में 05054 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर समर स्पेशल 24 जून को चलेगी. आपको बता दें, यह दोनों गाड़ियां लखनऊ के ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशन पर भी रुकेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए, इसमें स्लीपर के 16 और जनरल के 4 कोच के साथ-साथ कुल 22 डिब्बे होंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 05063 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनल समर स्पेशल 23 जून से चलेगी और ट्रेन संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- सीवान समर स्पेशल 25 जून को चलेगी. इस गाड़ी में थर्ड एसी इकॉनमी के18 कोच लगे हैं. इस गाड़ी में कुल 20 बोगियां होंगी और यह दोनों गाड़ियां भी लखनऊ के ऐशबाग और बादशाहनगर के रूट पर चलेगी.