मुंबई की बारिश के लिए एक ऐसी ऑटो रिक्शा, जो बरसात में तैरेगी भी और दौड़ेगी भी !

 29 Jun 2023  1020
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
     मानसून के दौरान मूसलाधार बारिश के बीच वॉटर लॉगिंग की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है यहां तक की चौड़ी चौड़ी सड़कें तालाब का रूप अख्तियार कर लेती हैं ऐसे में पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती इसी बीच एक ऐसी ऑटो रिक्शा तैयार की गई है जो अब सड़क के साथ-साथ पानी में भी दौड़ सकती है इस ऑटो रिक्शा को एक एआई आर्टिस्ट ने तैयार किया है जिसने कुछ समय पहले इस आधुनिक ऑटो रिक्शा की सार्वजनिक वाहन के रूप में कल्पना की थ भारतीय शहर मानसून के आगमन के साथ जलजमाव वाली सड़कों से सराबोर होती है लेकिन एक आधुनिक और उभयचर ऑटो रिक्शा के निर्माण से कई समस्याओं का निराकरण होगा संभव होगा आपको बता दें कि यह ऑटो रिक्शा पनडुब्बी की तरह दिखाई देती है जिसमें एक साथ कई लोग सफर कर सकते हैं ऑटो रिक्शा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया अपने अपने तरीके से दे रहे हैं वैसे आपको बता दें कि स्क्रीन्राइटर और डिजिटल निर्माता प्रतीक अरोड़ा ने जर्नी का उपयोग करके इस एआई आर्ट का निर्माण किया है अरोड़ा ने इसी बीच चित्रों का एक सेट भी तैयार किया है जिसमें नियमित लोगों को ट्रांसफार्मर शैली के परिधानों में दिखाया गया है हाल में ही अरोड़ा ने अपनी एआई कलाकृति के विशिष्ट विज्ञान कल्पना और डरावनी तत्वों के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के सौंदर्यशास्त्र को शामिल किया गया है.