इंसानों के बाद अब आवारा कुत्तों का भी बनाया जा रहा है आधार कार्ड !
17 Jul 2023
857
संवाददाता/in24न्यूज़।
आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीयों के पहचान का एक प्रमुख दस्तावेज बन चुका है. सरकार आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं से जोड़ने में लगी हुई;है. ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लिया जा सके। आधार कार्ड अब तक भारतीय इंसानों की पहचान हुआ करता था. लेकिन अब आधार कार्ड के माध्यम से कुत्तों की भी पहचान होगी। जी हां अब भारत में कुत्तों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया की शुरुआत आर्थिक राजधानी मुंबई से हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आवारा कुत्तों के एक झुंड को आधार कार्ड बैज मिला है. इससे उनकी पहचान की जाएगी जा सकेगी। यह बैज कुत्तों के गले में लगाया गया है. इसमें कई तरह की जानकारी मिलेगी। बता दें कि कुत्तों के गले में जो कार्ड लगाए गए हैं उसमें एक क्यूआर कोड है जिसको स्कैन करने पर सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है;इस बार कोड को स्कैन करने पर कुत्ते का नाम, टीकाकरण का विवरण, कुत्ते की नसबंदी सहित अन्य जानकारियां मिल सकेगी।
बीएमसी के पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट के बाहर कुत्तों के लिए क्यूआर कोड टैगिंग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. आने वाले दिनों में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि इस आधार कार्ड को पाव फ्रेंड नाम की संस्था ने तैयार किया है. यह पहचान पत्र 20 आवारा कुत्तों को लगाया गया है. आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया जा सकता है अगर कोई कुत्ता खो जाता है तो इस कार्ड की मदद से उसका पता लगाया जा सकेगा।और दोबारा उसे उसके परिवार से मिलाया जा सकेगा। साथ ही इससे कुत्तों का डेटाबेस भी तैयार होगा। जिससे पता चलेगा कि शहर में कितने कुत्ते हैं.