भैरवी नदी में नाव पलटी, दो की मौत 7 की तलाश

 07 Sep 2018  1381
संवाददाता/in24 न्यूज़। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भैरवी नदी में नाव डूबने से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लापता हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के डोमकल स्थित दक्षिणी गारिवपुर से एक नाव में सवार करीब 40 लोग उत्तरी गारिवपुर जा रहे थे। इसी दौरान नाव अचानक अनियंत्रित होकर नदी में डूब गयी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस तथा दमकलकर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। भैरवी नदी में डूबे लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुट गई है.