भारी बारिश से राजस्थान का जनजीवन अस्त व्यस्त
08 Sep 2018
1701
संवाददाता/in24 न्यूज़।
राजस्थान में बेतरतीब बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जयपुर,करौली और सीकर जिलों में हुई बारिश का जनजीवन पर असर पड़ा है। जयपुर में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। करौली जिले में हुई अच्छी बारिश के चलते पांचना बांध के 6 गेट खोलकर 6600 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। करौली में अब तक 755 एमएम बारिश हो चुकी है। दौसा,अलवर और अजमेर जिलों में भी दिनभर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान के बारां जिले में बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई गांवों का सम्पर्क कट गया है और मकान के गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद बारां जिले की सभी नदियां उफान पर है और कई गांवों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर गया है, इसके साथ ही कोटा के पास इटावा में पार्वती नदी उफान पर है और कई मार्ग रूक गए है।