मुख्यमंत्री के एक कदम ने बदल दी छात्रा की जिंदगी
01 Aug 2023
2809
संवाददाता/ in24news
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक कदम ने एक छात्रा की किस्मत बदल दी है. सीएम ने गढ़चिरौली की टैक्सी चालक छात्रा को 40 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. पिता के एक्सीडेंट के बाद छात्रा को घर चलाने के लिए टैक्सी चलानी पढ़ रही थी. इस वजह से विदेश जाकर पढ़ाई करने का उसका सपना भी अधूरा रह गया था. मामला गढ़चिरौली के सिरोंचा तहसील के रेगुंठा इलाके का है. यहां रहने वाली किरण कुर्मा के पिता का भीषण एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई. किरण ने घर चलाने के लिए पिता की टैक्सी को ही अपना साहरा बनाया. काफी परेशानियों के बावजूद उसने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से एमए किया. इसके बाद वो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थी. मगर, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह सपना पूरा होना संभव नहीं था. उसके रिश्तेदार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने किरण को सीएम शिंदे से मिलकर मदद लेने की सलाह दी. फिर उसने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया. इस पर शिंदे ने उसे 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना का ऐलान किया. सीएम शिंदे ने समाज कल्याण विभाग को फॉरेन स्कॉलरशिप के लिए 40 लाख रुपये देने के निर्देश दिए. इस पर किरण और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. किरण ने कहा कि सीएम द्वारा सहायता मिलने से अब वो ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग मैनेजमेंट में एडमिशन ले सकेगी.