इंसानो की तरह कुत्ते का भी हुआ अंतिम संस्कार, तेरहवीं और ब्रह्मभोज का आयोजन

 12 Aug 2023  942
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
इंसान की मौत के बाद उनके परिजन द्वारा इंसान की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन तो आपने बहुत देखा और सुना होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिजरोल गांव में एक कुत्ते की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है टॉमी नाम के कुत्ते से गांव वालों को इतना प्यार था कि उसकी मौत के बाद इंसानों की तरह पूरी प्रक्रिया निभाई गई. गांव वालों ने मिलकर उसकी आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन करवाया। आसपास के क्षेत्र में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. यूं तो यदा-कदा इंसानों के अलावा भी जानवरों की मौत के बाद कुछ पशु प्रेमी अपने द्वारा पाल गए जानवरों से लगाव के चलते उनकी आत्मा की शांति के लिए अंतिम रस्में करते हैं लेकिन बागपत में एक गली के कुत्ते की मौत पर पूरे गांव के लोगों ने मिलकर टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ किया। उसके बाद ब्रह्म भोज का आयोजन कराया गया. दरअसल टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाजत करता था. करीब 12 वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना की 6 अगस्त को मौत हो गई।  टॉमी की मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए सभी अंतिम क्रिया की। इसी क्रम में टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं आयोजित की गई. गांव वालों का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण पूरा गांव उसे आज याद कर रहा है.एक दिन का ही था जब टॉमी अनाथ हो गया था टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला और टोनी ने भी अपनी जिंदगी बचाने वालों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। टॉमी की मौत के बाद पूरा गांव दुख में है.