स्वतंत्रता दिवस का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन होता है। इस दिन को हम बड़े ही धूमधाम से मानते हैं। मुंबई समेत समूचे देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण के साथ - साथ देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में सामाजिक संस्था एकता मंच की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण के बाद एकता मंच की तरफ से देश के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले योद्धाओं के लिए सामाजिक सेवा परम पुरस्कार 2023 का आयोजन किया गया. बता दें कि विशेष रूप से देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शहीदों, नौसेना, वायुसेना और थल सेना के पूर्व कर्मियों समेत शहीद सैनिकों के परिवार को सेवा परम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में सीडब्ल्यूसी स्कूल के प्रिंसिपल और एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल, राज्य विधानमंडल के पूर्व प्रधान सचिव अनंत कलसे, मुंबई के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले और ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के पश्चिम उपनगरीय डिवीजन के डीसीपी नितिन पवार ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने अपने-अपने विचार साझा किया और इस दौरान युवाओं से देश में एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.बता दें कि सामाजिक संस्था एकता मंच लगातार ना सिर्फ जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है बल्कि सामाजिक ताने बाने को भी बुनने के लिए भी कई अहम कदम उठाए हैं. इसके अलावा महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से उनकी शिक्षा और रोजगार के भी कई बेहतर अवसर प्रदान किए हैं. एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल का कहना है कि खासकर आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बेहतर शहर बनाने और यहां के निवासियों का जीवन बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करना ही एकता मंच का मकसद है।