माता - पिता की देखभाल नहीं करने वाले बच्चों को धोना पड़ेगा विरासत में मिली संपत्ति से हाथ
22 Aug 2023
3427
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के लातूर जिले की एक ग्राम पंचायत में एक ऐसा प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसकी चर्चा इस समय बड़े जोर शोर से हर तरफ हो रही है। प्रस्ताव के मुताबिक अगर बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं तो वह विरासत में मिली संपत्ति से हाथ धो बैठेंगे। पंचायत के प्रस्ताव के मुताबिक बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं करने पर उनके बेटों और बहू को विरासत में मिली संपत्ति के अधिकार से हाथ धोना पड़ेगा। वहीं इस प्रस्ताव पर उप सरपंच सतीश सिंदलकर ने बताया कि यह फैसला शिरूर - अनंतपाल तहसील में येरोल ग्राम पंचायत की बैठक में पारित किया गया है बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच सुकुमार लोकरे के अलावा कृषि सहायक ग्राम विकास अधिकारी और ग्रामीण भी उपस्थित थे. ग्राम विकास अधिकारी केशव मदीबोयने ने बताया कि बैठक में बुजुर्ग माता-पिता की उनके बेटों और बहू द्वारा देखभाल नहीं किए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि जो बच्चे बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल नहीं करते उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा उप सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में विरासत के अधिकार के तहत उन बेटों का नाम दर्ज नहीं करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया जो अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं उन्होंने दावा किया कि लातूर जिले में सभी इस प्रस्ताव का स्वागत कर रहे हैं.