कश्मीर में चार आतंकवादी ढेर
15 Sep 2018
1368
संवाददाता/in24 न्यूज़। दक्षिण कश्मीर के चौगाम,काजीगुंड में शनिवार तड़के शुरु हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं जबकि अन्य आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं। मुठभेड़ में आतंकी ठिकाना बना मकान भी पूरी तरह तबाह हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात से जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। काजीगुंड के पास चौगाम में हुई मुठभेड़ में सेना ने पुलिस के साथ मिलकर पांच आतंकियों को मार गिराया। राज्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी कुछ आतंकियों को घेर रखा है। बता दें कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ के बाद बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है।
यह मुठभेड़ आधी रात के बाद आज सुबह करीब एक बजे शुरु हुई थी जबकि चौगाम में आतंकियों के छिपे होने का पता चलते ही बीती रात करीब सवा बारह बजे सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी लेते हुए जवानों ने एक मकान के पास पहुंचकर जैसे ही एहतियातन हवा में गोली चलाई,अंदर छिपे आतंकियों को लगा कि उन पर गोली चली है और उन्होंने उसी समय जवाबी फायर किया। इससे आतंकियों की उपस्थिति की पुष्टि होने के साथ ही मुठभेड़ श़ुरु हो गई।
हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन संबधित सूत्रों की मानें तो कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल गुलजार पडर और उसके साथियों के छिपे होने की सूचना पर ही चौगाम में आतंकरोधी अभियान चलाया गया था।