बालों में मेहंदी लगाकर बाथरूम जाना महिला के लिए जानलेवा बना
18 Jan 2024
806
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मेहंदी लगाना महिलाओं के लिए बेहद स्वाभाविक शौक होता है, पर इसी मेहंदी ने बाथरूम में नहाने गई एक महिला की जान ले ली। मध्य प्रदेश के भोपाल में 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अपने मायके में नहाने के दौरान मौत हो गई। बालों में मेहंदी लगाने के बाद महिला बाथरूम में नहाने के लिए गई थीं। डेढ़ घंटे तक जब वह बाहर नहीं आईं तो दरवाजा तोड़कर उसे बेसुध हालत में बाहर निकाला और परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भोपाल के अशोक गार्डन इलाके का यह पूरा मामला है. 26 साल की पूर्वा साहू नेटलिंक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। पूर्वा का ससुराल उज्जैन में है और पति आशीष साहू पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। बता दें कि पूर्वा और आशीष पिछले कुछ समय से दिल्ली से गाजियाबाद में रह रहे थे। पिछले छह महीने से पति जॉब के सिलसिले में फ्रांस चले गए तो पूर्वा भी अपनी दुधमुंह बच्ची के साथ मायके भोपाल आ गईं और वर्क फ्रॉम होम खत्म होने पर भोपाल के नजदीक इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप स्थित अपनी कंपनी में जॉब के लिए जाने लगी थीं। उधर, उज्जैन स्थित पूर्वा के ससुराल में छह फरवरी को देवर की शादी होनी थी. इसी के चलते पति आशीष भी फ्रांस से 22 जनवरी को भारत आने वाले थे तो वहीं मायके में रहकर पूर्वा की तैयारियों में लगी हुई थीं। खुशियां शुरू होने से पहले ही मातम ने अपना माहौल बना लिया।