महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के समय में हुआ बदलाव, पेपर पढ़ने का भी नहीं मिलेगा समय

 27 Jan 2024  1046

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
   
महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड 2024  की परीक्षाओं के समय में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने  संशोधन किया है. बोर्ड की तरफ से अब महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे और 10 मिनट का समय नहीं मिलेगा. इसमें कहा गया है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि पिछले वर्षों की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए गए समय के दौरान कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह की शिफ्ट अब 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 2:10 बजे खत्म होगी, जबकि शाम की शिफ्ट 03 बजे से शाम 5:10 बजे तक चलेगी.