24 घंटों में कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले, दस की मौत
02 May 2023
872
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पहले के मुकाबले कोरोना (Covid-19) की रफ़्तार में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में इसमें करीब एक हजार की कमी दर्ज की गई है। इसी अवधि में दस मरीजों की मौत हुई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,180 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,68,613 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,52,996 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,071 घटकर 44,175 रह गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,379 बढ़कर 4,43,77,257 पर पहुंच गया है। यानी कोरोना संक्रमण कमज़ोर हो रहा है।