अंधेरी एमआईडीसी में फंगल इंफेक्शन से एक की मौत, चार की हालत नाजुक
17 Aug 2023
1362
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी एमआईडीसी इलाके से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पांच लोगों ने बाहर का खाना खाया और फंगल इंफेक्शन के शिकार हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चार लोगों का जोगेश्वरी के ट्रामा केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व के जीजा माता रोड पर स्थित ब्रह्मदेव यादव चाल में पांच लोग एक साथ रहते हैं, 15 अगस्त की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए लेकिन दूसरे दिन वे उठ नहीं पाए. 16 अगस्त की सुबह जब फुलो यादव नाम के परिचित ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन फुलो यादव जब किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गया तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गया. फुलो यादव ने जोर जोर से आवाज लगाई लेकिन सभी पांचों शख्स बेहोशी के आलम में थे और कुछ भी कह पाने की स्थिति में भी नहीं थे. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से सभी पांचों को आनन फानन में जोगेश्वरी के ट्रामा केयर अस्पताल ले जाय गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. मृतक शख्स का नाम रामबाबू फुलकर यादव बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 32 साल के आसपास थी. वहीं, जिनका इलाज चल रहा है उनके नाम हैं किशन श्याम यादव, गोविंद यादव, श्रवण गणेश यादव और दीपक गणेश यादव. सूत्रों के अनुसार अंधेरी पूर्व की एमआईडीसी पुलिस ने सभी के ब्लड, वोमिट, और दूसरे नमूने फोरेंसिक लैब भेज दिया, जहां से पुलिस को पता चला कि इन सबको खाना खाने की वजह से फंगल इंफेक्शन हो गया. इस मामले में मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिकॉर्ड यानी एडीआर दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है , वहीं मृतक रामबाबू यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद अंधेरी एमआईडीसी इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि इस समय बदलते मौसम में बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में लोगों को चाहिए कि खुले में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों से फिलहाल दूरी बनाएं और पीने का पानी भी उबाल कर पिएं वरना फंगल इंजेक्शन से जीवन पर खतरा मंडरा सकता है.