डेढ़ साल की बच्‍ची की भोजन नली से निकाला गया एक रुपए का सिक्का

 19 Oct 2023  412

संवाददाता/in24 न्यूज़.
 देश की राजधानी दिल्ली में डेढ़ साल की एक बच्‍ची की भोजन नली में एक रुपए का सिक्का फंस गया था। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने महज 90 सेकेंड में उसे सफलतापूर्वक बाहर निकालकर मासूम की जान बचा ली। दरअसल, डॉक्टरों की टीम ने सिर्फ 90 सेकंड चली एंडोस्‍कोपी प्रक्रिया में रैट टूथ फोरसैप की मदद से बच्‍ची की फूड पाइप में फंसा सिक्‍का सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। डॉक्टरों ने कहा कि यह जीवन घाती भी हो सकता था। फिलहाल विशेष प्रक्रिया के तहत सिक्का निकालने के बाद से बच्ची स्वस्थ है। नई दिल्‍ली के मोती बाग इलाके में रहने वाली इस बच्ची को सबसे पहले इलाज के लिए दक्षिण दिल्‍ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर इस सिक्‍के को निकालने में नाकाम रहे। इसके बाद उसे वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकालने के लिए डॉ शुभम ने बताया कि हमने एंडोस्कोपी की सहायता से इसे निकालने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की। बच्ची की उम्र महज डेढ़ साल की थी। यदि समय पर इस सिक्के को शिशु की भोजन नली में से नहीं निकाला जाता तो यह कई तरह से खतरनाक साबित हो सकता था। पीडियाट्रिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ आनंद सिन्हा ने कहा कि पूरी सर्जरी केवल 90 सेकंड में पूरी हुई। उन्होने कहा कि डॉक्टरों ने मामले की विस्तार से जांच की और मात्र 90 सेकंड चली एंडोस्कोपी प्रक्रिया में रैट टूथ फोरसेप की मदद से बच्ची की फूड पाइप में फंसा सिक्का सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। फोर्टिस के पिडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी विभाग के डॉ राहुल नागपाल ने कहा कि बच्ची पहले किसी दूसरे अस्पताल में थी। वहां के डॉक्टर सिक्के को निकालने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मरीज़ को लाने से पहले भी इस सिक्के को निकालने के प्रयास किए गए थे जिसके कारण भोजन नली कट चुकी थी और उसमें मौजूद हवा तथा भोजन के कण दाएं फेफड़े के प्लूरल क्षेत्र और सबक्यूटेनियस टिश्यू में पहुंच चुके थे। इसके कारण लंग कॉलेप्स हो गया था और इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ गया था। फिलहाल बच्ची के स्वस्थ होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।