दुनिया के पहले पुरुष गर्भनिरोधक टीका की टेस्टिंग भारत में पूरी

 20 Oct 2023  323

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत ने विश्व के पहले पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी कर ली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, यह इंजेक्शन बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के सुरक्षित और अत्यधिक कारगर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सात साल में कुल 303 स्वस्थ पुरुषों पर इस इंजेक्शन का परीक्षण किया था, जिसमें पता चला कि इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है और इसका प्रभाव 13 सालों तक रहेगा। ओपन टेस्ट के फेज-3 की स्टडी के मुताबिक परिवार नियोजन अस्पतालों से 303 स्वस्थ वालंटियर, जो 25-40 वर्ष की आयु के यौन रूप से सक्रिय और विवाहित पुरुषों को 60 मिलीग्राम आरआईएसयूजी का इंजेक्शन लगाया गया था, जो कि सफल रहा। इस इंजेक्शन का परीक्षण पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी किया गया, इसके लिए वालंटियर्स की पत्नियों को टीका लगाया गया। महिलाओं पर भी इस इंजेक्शन का कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला। डॉक्टरों के मुताबिक, इस इंजेक्शन को स्पर्म डक्ट में इंजेक्ट किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि  वैक्सीन की दुनिया में  भारत ने एक और बड़ी सफ़लता अपने नाम कर ली है।