दिवाली की आतिशबाजी में 50 लोगों की आंखें हुई जख्मी
13 Nov 2023
541
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिवाली में हैदराबाद और बाहरी इलाके में एक समारोह के दौरान कम से कम 50 लोगों की आंखों में चोटें आई हैं। सरकारी सरोजनी देवी नेत्र अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि कल रात से 50 लोगों को अस्पताल लाया गया है, इनमें ज्यादातर किशोर हैं। इनमें से 45 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोग अस्पताल में ही रहे और उनका ऑपरेशन किया गया। मेहदीपट्टनम स्थित अस्पताल में कतार में लगे घायलों में से अधिकतर की उम्र 15 से 17 साल के बीच थी। जहां कुछ लोग पटाखे फोड़ते समय घायल हो गए, वहीं अन्य लोग उनके पास जलाए गए पटाखों की चपेट में आ गए। हैदराबाद पुलिस ने सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि वाले पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कई जगहों पर आतिशबाजी सोमवार तड़के तक जारी रही। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने एक अधिसूचना जारी कर सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अधिसूचना के मुताबिक आदेश 12 नवंबर से 15 नवंबर तक लागू रहेंगे। बता दें कि मनाही के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे फोड़ते रहे।