कोरोना के आंकड़े में आई कमी

 27 Dec 2020  2056

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर को डराने और लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली महामारी कोरोना का दंश अब काम होता दिखने लगा है. देश में पिछले एक महीने से कारोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। दिसंबर महिने में भारत में कोरोना वायरस के नए मामले तीसरी बार कमी देखने को मिली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं। और 279 लोगों की मौत हो गई है।  यह इस बार तीसरी बार है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,01,87,850 और मौतों की संख्या 1,47,622 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि अब तक कुल 16,81,02,657 नमूनों का कोविड परीक्षण किया गया है। इनमें से 9,43,368 नमूनों का परीक्षण शनिवार को किया गया। देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 19.16 लाख मामले और 49,189 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। बता दें कि जल्द ही अनेक किस्म की वैक्सीन का दावा किया जा रहा है.