पीएम मोदी ने किया एक और एम्स का शिलान्यास

 31 Dec 2020  1231

संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव गंभीर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि नया साल दस्तक दे रहा है. आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है. राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है. कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं. इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल, राज्य के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी उपस्थित थे. परियोजना के लिए लगभग 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. यह अनुमानित रूप से 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. अत्याधुनिक 750 बेड के अस्पताल में 30 बेड का आयुष ब्लॉक भी होगा. मेडिकल कॉलेज में 125 एमबीबीएस सीटें और 60 नर्सिंग सीटें भी होंगी. बता दें कि कोरोना संकट के बीच एम्स की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है.