देश में एक करोड़ से अधिक लोगों ने कोरोना को हराया
07 Jan 2021
1127
संवाददाता/in24 न्यूज़,
विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने जहां अब भी अनेक देशों को परेशान कर रखा है, वहीं भारत के लिए बेहद राहत की बात है कि यहां एक करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. भारत में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमितों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 03 लाख 95 हजार 278 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,346 नए मामले सामने आए, इस दौरान 19,587 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना से 222 लोगों की मौत हुई. सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि भारत में अब तक कुल 1 करोड़ 16 हजार 859 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. भारत में अब तक 1 लाख 50 हजार 336 लोगों की कोरोना से जान जरूर गई है. भारत में कोरोना के अब एक्टिव केस 2 लाख 28 हजार 083 की बचे हैं. भारत में रिकवरी रेट बढ़ोतरी के बाद 96.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश में यह अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है. वहीं देश में पॉजिटिविटी रेट 2.17 फीसदी है. जबकि डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. देश में काफी तेजी से लोगों के टेस्ट सैंपल लिए जा रहे हैं और अब तक कुल 17 करोड़ 84 लाख 995 लोगों का सैंपल टेस्ट किया जा चुका है. पूरी दुनिया की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87,640,097 हो गई है. अब तक दुनियाभर में इस वायरस से 18 लाख 91 हजार 691 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में 6.31 करोड़ लोग ठीक हुए हैं. दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. लेकिन भारत के लिए कोरोना की घटती संख्या ने राहत देने का काम किया है.