महाराष्ट्र में कोरोना महामारी ने मचाई फिर हड़कंप

 20 Feb 2021  762

सामना संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने एकबार फिर से महाराष्ट्र की चिंता बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,77,387 हो गई है. 101 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,212 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,43,127 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,78,048 है. देश में कुल 1,07,15,204 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,02,61,480 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,86,618 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में 6,000 से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किये गए, जो पिछले तीन महीनों में सबसे बड़ी दैनिक उछाल थी. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य के आठ जिलों में पिछले सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों में औसतन 8 फीसदी स्पाइक की सूचना मिली है. महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन हफ्तों में औसत दैनिक कोविड -19 मौतों में वृद्धि दर्ज की है. छह जिलों- रत्नागिरी, बीड, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, सतारा और अमरावती में औसत दैनिक मौतों में वृद्धि हुई है. राज्य का साप्ताहिक डेटा 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच 30.7 से गिरकर 5 फरवरी और 11 फरवरी के बीच 22.85 हो गया है और पिछले सप्ताह प्रति दिन 31.1 मौतें हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 फरवरी को एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन डोज दिए गए. कल वैक्सीन की 6,58,674 डोज दी गई. आज शाम 6 बजे तक कुल 1,04,49,942 टीके लगाए गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों को 70,52,845 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 62,95,903 लाभार्थियों को दी गई है, दूसरी डोज 7,56,942 लाभार्थियों को दी गई है. अब तक 33,97,097 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है. सरकार ने चेतावनी दी है कि कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन नहीं करनेवालों की कार्रवाई की जायेगी.