देश भर में बढ़ा कोरोना का ख़तरा

 18 Mar 2021  1428

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यह संख्या पिछले 100 दिनों में सबसे बड़ी है. 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है. 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है. देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत के covid -19 मामलों ने पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था. बुधवार को कोरोना के प्रसार के खिलाफ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से त्वरित और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा. राज्यों को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के 70 ज़िलों में तो पिछले कुछ हफ़्तों में ये वृद्धि 150 फीसदी से भी ज़्यादा है. अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी आउटब्रेक की स्थिति बन सकती है. हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के अधिकांश कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की कई वेव का सामना करना पड़ा. हमारे देश में कुछ राज्यों में मामले कम होने के बाद अचानक से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र में जल्द ही लॉकडाउन के संदर्भ में सरकार फैसला ले सकती है.