कोरोना की रफ़्तार एक लाख 31 हजार 968 के पार

 09 Apr 2021  1092

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना महामारी का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. भारत में नए संक्रमितों के मामले में रोजाना नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. आलम यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए. इस दौरान एक लाख 31 हजार 968 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में आए कुल 1,31,968 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 780 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते देश में जान गंवाने वालों की संख्या 1,67,642 पर पहुंच गई है. अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 9 लाख 79 हजार 608 है. भारत में पहले केस आज से 435 दिन पहले सामने आए था. इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने की दर अब घटने लगी है और आंकड़ा 91.67 फीसदी पर पहुंच गया है. देश में एक्टिव मामलों की दर भी बढ़ने लगी है और आंकड़ा 7.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हालांकि कोरोना डेथ रेट जरूर घटी है और यह 1.29 फीसदी पर रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं. जिन राज्यों में कोरोना सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और संक्रमण की वजह से लोगों की जान जा रही है, उनमें महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा केरल का नाम शामिल है. कोरोना की खतरनाक होती स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों को कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना सबसे ज्यादा जरूरी है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. गुरुवार को दिल्ली में पहली बार 7,437 नए केस सामने आए. इस दौरान 42 संक्रमितों की मौत हो गई. अभी भी कोरोना की दहशत बढ़ती ही जा रही है.