संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारत में कोरोना की रफ़्तार में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कोरोना का आंकड़ा आज दो लाख के करीब पहुंच चुका है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जारी है. इस बढ़ते खतरनाक संक्रमण ने प्रशासन के साथ ही अस्पतालों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है. भारत में कोरोना के दैनिक मामले नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है. 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है. देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए. कोरोना की स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,78 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले 35,78,160 है जिसमें 6,12,070 सक्रिय मामले भी शामिल है. बता दें कि महाराष्ट्र में कल से ही लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,398 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर अब 3,29,942 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए हैं. 9,952 लोग डिस्चार्ज हुए और 104 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. पंजाब में 3,329 नए कोरोना मामले, 3,173 रिकवरी और 63 मौतें दर्ज़ की गई, कुल मामलों की संख्या 2,82,505 हो गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,410 नए मामले सामने आए हैं। 2,642 लोग डिस्चार्ज हुए और 73 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतों का सिलसिला भी जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भोपाल के दो श्मशान और एक कब्रिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को भोपाल में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 84 शवों का अंतिम संस्कार या दफन किया गया था. बता दिन कि दिन बी दिन कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है.