बिहार में भी बढ़ी लॉकडाउन की संभावना
15 Apr 2021
1085
संवाददाता/in24 न्यूज़।
देशभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार में भी लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार खराब होते हालात के बीच यह बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों के आधार पर परिस्थिति देखते हुए आगे का फैसला किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को संकेत मानें तो अगर हालात नहीं सुधरे तो सरकार कड़े कदम उठा सकती है। मुख्यमंत्री गुरुवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस जांच पर बल दे रही है। जांच को लेकर सरकार की तरफ से लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें लगतार वृद्धि की जा रही है। सरकार संक्रमण से बचाव तथा जांच व इलाज की तमाम कोशिशें कर रही है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की। कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है। 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होने वाली है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के सुझावों और राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर विकल्प पर विचार कर रही है और इसके लिए हर मोर्चे पर तैयारी की गई है। लॉकडाउन नाइट कर्फ्यू लगाने की बाबत उन्हों कहा कि 17 अप्रैल की बैठक में इन बातों पर विचार किया जाएगा। बता दें कि बिहार पर भी कोरोना का संकट बना हुआ है।