दो लाख 17 हज़ार के पार हुआ कोरोना वायरस
16 Apr 2021
1097
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में कोरोना का तांडव बेहद गंभीर होता जा रहा है. दो लाख का आंकड़ा बढ़कर भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 है. अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है. अबतक देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है. मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है. बढ़ते मामलों के बीच लोग बड़ी संख्या में शहरों से घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों का पलायन शुरू है. कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए.''उत्तराखंड मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धार्मिक और सामाजिक समारोहों में अधिकतम 200 लोगों को अनुमति होगी. 50 फीसदी से अधिक क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो-रिक्शा आदि नहीं चलेंगे. जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगी. कोचिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में हालात को बेकाबू होते देख सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है.