कोरोना का हाहाकार, मामला तीन लाख 32 हज़ार के पार

 23 Apr 2021  608

जानलेवा महामारी कोरोना का तांडव लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है. कोरोना के संक्रमण में आनेवाले मरीज़ों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है. 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 है. अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,169 नए मामले सामने आए हैं. 306 लोगों की मृत्यु हुई और 19,609 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,456 नए मामले सामने आए हैं. 3,657 लोग डिस्चार्ज हुए और 76 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,410 नए मामले सामने आए हैं. 8,090 लोग डिस्चार्ज हुए और 75 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,013 नए मामले सामने आए हैं. 62,298 लोग डिस्चार्ज हुए और 568 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है.