संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच राहत की खबर है कि इसके आंकड़े में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई हैं. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हो गया है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,574 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. 26,719 लोग डिस्चार्ज हुए. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के कारण 380 से अधिक लोगों की मौत हुई है. अभी दिल्ली में पाजिटिविटी दर 35 प्रतिशत से अधिक रही. यह पांचवा दिन है जब दिल्ली में 300 से अधिक मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 357 लोगों की मौत हुई. सोमवार को आये आंकड़े महामारी के बाद से सबसे अधिक हैं. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 22,933, शनिवार को 24,103 मामले, शुक्रवार को 24,331, गुरुवार को 26,169 और बुधवार को 24,638 मामले दर्ज किए गए थे. पाजिटिविटी दर रविवार को 30.21, शनिवार को 32.27 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.43, गुरुवार को 36.24 - बुधवार को सबसे अधिक 31.28 और मंगलवार को 32.82 रही. राजधानी में 20,201 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,628 है. शहर के अस्पतालों में 20,487 बेड में से केवल 1,656 खाली हैं. कोरोना की देखभाल केंद्रों में 5,525 बेड में से, 5,081 खाली हैं, जबकि समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्रों में 196 में से केवल 47 बेड खाली हैं. बता दें कि कोरोना ने अभी भी अंदर ख़ौफ़ बनाए रखा है, इसलिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन ही वक्त की ज़रूरत है.