कोरोना मामलों में आया बड़ा उछाल, 24 घंटे में 3,86,452 नए मामले

 30 Apr 2021  564

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़  भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 395 मौतें, 24,235 कोरोना मामले और 25,615 रिकवरी रिपोर्ट की गई; राज्य में सक्रिय मामले 97,977 हैं. मुंबई में आज 4,192 नए कोविड मामले और 82 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 64,018 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 66,159 नए कोविड मामले और 771 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 6,70,301 हैं. अबतक लोगों में कोरोना को लेकर ख़ौफ़ बना हुआ है.