एक दिन में कोरोना के 3 लाख 92 हज़ार नए मामले

 02 May 2021  1541

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी ने कहर ढाने का सिलसिला जारी रखा है. भारत में कोरोना वायरस और ऑक्सीजन की कमी के चलते हर दिन सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. पूरी दुनिया में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां हर दिन ढ़ाई तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान भारत में तीन लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान भारत में 3,689 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि शुक्रवार के भारत में एक दिन में चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शनिवार को देशभर के अस्पतालों से 3,07,865 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. इसी के साथ भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 पहुंच गई है. जिनमें से एक करोड़ 59 लाख 92 हजार 271 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहां दो लाख 15 हजार 542 लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में अब भी 33 लाख 49 हजार 644 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. भारत में अब तक 15 करोड़ 68 लाख 16 हजार 31 लोगों को कोरोना की वैक्सीनल लगाई जा चुकी है. गौरतलब है कि टास्क फ़ोर्स ने केंद्र सरकार से पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लगाने की मांग की है.