देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में हल्की गिरावट

 03 May 2021  1050

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खतरनाक वायरस ने देश को जिस तरह परेशान कर रखा है उसमें पिछले 24 घंटे के आंकड़े ने राहत देने का काम किया है. सोमवार को देश के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हो गई है. 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,71,98,207 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,16,47,037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,04,698 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 13 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में केंद्र सरकार से करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में मुफ्त सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू करने को कहा है. देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केंद्र द्वारा लॉक डाउन लगाने की चर्चा के बीच आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़े कदम उठाने और स्वनिर्धारित लॉकडाउन लागू करने की सलाह दी गई है ताकि ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ा जा सके और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. तेजी से बढ़ते मामलों और अत्यधिक तनावपूर्ण स्वास्थ्य ढांचे के बीच, कई राज्य मूवमेंट पर कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रही हैं. लगभग 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वर्तमान ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही कम से कम 150 जिलों में 15 फीसदी से अधिक पाजिटिविटी रेट वाली जगहों पर सख्त लॉकडाउन का सुझाव दिया है. मंत्रालय के अधिकारी और कोरोना टास्कफोर्स भी कुंभ से लौटने वालों के बीच हाई पाजिटिविटी के बारे में चिंतित हैं और लॉकडाउन के बिना वे टियर 2 और 3 शहरों में संभावित सुपर-स्प्रेडर हो सकते हैं. बता दें कि टास्क फ़ोर्स ने देश में संपूर्ण लॉकडाउन की वकालत की है.