झगड़े के बाद पति ने पत्नी पर एसिड फेंका
12 Feb 2024
140
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में झगड़े के बाद पति ने गुस्से में अपनी पत्नी पर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया। ऐसा करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (ए) (एसिड के इस्तेमाल से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपी रमजान सिद्दीकी गाजी ने 20 जनवरी को पनवेल स्थित अपने घर पर तीखी बहस के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी अमीना खातून (28) पर तेजाब फेंक दिया। उन्होंने कहा, पीड़िता के चेहरे पर चोट लगी है और उसका पश्चिम बंगाल में उसके गृहनगर में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि उसने पश्चिम बंगाल में बनियापुकुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला पनवेल तालुका पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें आगे की करवाई शुरू है।