बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों को चार महीने तक फ्री सेवा
12 Apr 2020
1756
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को राहत देने में लगी हुई है। इसी बीच बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को एक तोहफा दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक नया बोनांजा ऑफर लेकर आई है। इसके तहत किसी एक ब्रॉडबैंड प्लान को लंबी अवधि के लिए सेलेक्ट करने पर नए और मौजूदा ग्राहकों को चार महीनों तक की एक्टेंडेड वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी यूजर्स से 4 महीने तक की सर्विस का कोई चार्ज नहीं लेगी। देखा जाए तो लॉकडाउन के समय जब लोग डाटा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में बीएसएनएल की यह सर्विस यूजर्स को बेहद पसंद आ सकती है। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फ्री सर्विस का नाम बीएसएनएल बोनांजा है। कंपनी इस सर्विस से नए यूजर्स को भी अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है।बीएसएनएल बोनांजा ऑफर की डिटेल्स। बता दें कि कंपनी यह ऑफर अपने सभी लॉन्ग-टर्म प्लान्स पर उपलब्ध करा रही है। यह ऑफर लैंडलाइन, डीएसएल, भारत फाइबर, बीबी ओवर वाई-फाई ब्रॉडबैंड यूजर्स को सभी सर्क्लस में दिया जा रहा है। अगर ग्राहक उपरोक्त सर्विसेज के लॉन्ग-टर्म प्लान्स का चुनाव करते हैं तो उन्हें 4 महीने तक की फ्री सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। 12 महीने वाला प्लान लेने पर यूजर्स को 1 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी।