व्हाट्सएप पर अब किया जा सकेगा दूसरे यूजर का नंबर सेव

 24 May 2020  1690

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज का दौर सोशल मीडिया का है. लॉकडाउन में घर बैठे लोग सोशल मीडिया पर समय व्यतीत कर रहे हैं। सोशल मीडिया के लिए मैसेजिंग ऐप  व्हाट्सएप काफी लोगों की पसंद है। व्हाट्सएप अब एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है, जिससे आप एक क्लिक में दूसरे यूजर का नंबर सेव कर सकते है, इसको क्यूआर कोड स्कैनिंग फीचर नाम दिया गया है। इसमें क्यूआर कोड स्कैन करते ही दूसरे यूजर का नंबर आपके फोन में सेव हो जाएगा। इससे पहले भी व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग का बदलाव किया था। दरअसल, वेबसाइट वाबीटाइंफो के मुताबिक क्यूआर कोड स्कैनिंग फीचर को सबसे पहलेआईओएस बीटा के लिए पेश किया गया था। अब कंपनी इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर के लिए तैयार कर रहे है, ये फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध होगा। इस नए फीचर में सभी यूजर को एक क्यूआर कोड मिल जाएगा। जिसको सेटिंग्स में जाकर पाया जा सकता है. जैसे ही आप दूसरे के क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसका नंबर सेव हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगर यूजर किसी के साथ अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहता, तो उसका क्यूआर कोड रद्द किया जा सकता है। वाबीटाइंफो ने यह जानकारी अभी नहीं दी है कि ये फीचर सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा! हालांकि व्हाट्सएप इस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ये फीचर सभी के लिए आ जाएगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस फीचर के इस्तेमाल के लिए दोनों यूजर्स के फोन में व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन होना जरूरी है। हाल ही में व्हाट्सएप्प ने अपने वीडियो कॉल फीचर में बड़ा बदलाव किया था। जिसके बाद अब एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ा जा सकता है, पहले सिर्फ 4 लोगों के साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा थी। वीडियो कॉल के इस फीचर के बाद वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग आसानी से ऑफिस की मीटिंग व्हाट्सएप पर कर सकते हैं। वहीं, जल्द ही कंपनी अपने स्टेट्स फीचर में बदलाव कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर 15 की जगह 30 सेकेंड तक के स्टेट्स लगा सकते हैं।