दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से तीन मजदूरों की मौत

 09 Sep 2022  486

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट के शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मलब में बच्चों सहित कई अन्य मजदूरों के दबे होने की खबर है। इसके गिरने की कॉल सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंच चुकी है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे एडीओ रविंद्र ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही छह से सात लोग मलबे में दबे हुए हैं। आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वह बिल्डिंग अचानक गिर गई। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। अब तक तीन मजदूरों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके गिरने की कॉल के बाद तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। बताया गया था शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब पांच लोग मलबे में दबे हुए हैं। वहीं इलाके के कई लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि जहां ये बिल्डिंग गिरी है, वहीं पास में एक स्कूल है और कई बच्चे वहां से गुजर रहे थे। उन बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि जब से बिल्डिंग गिरी है तब से उनका कोई पता नहीं है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है।