बेकाबू ट्रक की वजह से पुणे में टकराईं 48 गाड़ियां
21 Nov 2022
495
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीती रात पुणे (Pune) में बेंगलुरु-मुंबई (Bangalore-Mumbai) स्थित नवले पुल (navale bridge) पर भीषण हादसा हो गया। यहां करीब 48 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन रात में ही मौके पर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि एक ट्रक की वजह से यह हादसा हुआ है। वाहनों के टकराने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को पुणे के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।पुणे के नवले पुल पर रविवार रात को एक टैंकर के कई वाहनों से टकरा जाने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुणे फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारण 48 वाहन आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना की सूचना पर पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) के बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार एक व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने पहले सड़क पर कुछ वाहनों को टक्कर मारी, जिससे कुछ अन्य वाहन आपस में टकरा गए। उन्होंने कहा, "हमारी कार को भी टक्कर लगी। वाहन में हम चार लोग थे और सौभाग्य से एयरबैग खुलने के कारण हमें कुछ नहीं हुआ, लेकिन हमने देखा कि सड़क पर हमारे आसपास के कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना की शुरुआत एक भारी वाहन के ब्रेक होने के कारण हुआ। अब मांग की जा रही है कि यदि पुल को कोई बनाने में कोई तकनीकी खामी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए।