वेस्टर्न रेलवे और सेन्ट्रल रेलवे का आज मुंबई में जंबो और मेगा ब्लॉक

 27 Nov 2022  643
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की  रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल स्लो लाइन पर आज रविवार को पांच घंटे का जंबो ब्लाक (jumbo block) प्लान किया है। इसके तहत आज सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक स्लो लाइन पर ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इस पांच घंटे की अवधि में स्लो लाइन की सभी ट्रेनों को फास्ट लाइन पर डायवर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ कुछ सब अर्बन ट्रेनों को रद्द करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। दूसरी ओर सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने भी आज बड़े स्तर पर मरम्मत और रखरखाव के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके लिए सब अर्बन सेक्शन में मेगा ब्लाक प्लान किया गया है। यह ब्लाक माटुंगा से मुलुंड अप और डाउन ट्रेनों के लिए सुबह 11 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक के लिए होगा। इसी प्रकार हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चूनाभट्ठी बांद्रा डाउन पर 11.40 बजे से शाम 4.40 तक और चूना भट्ठी बांद्रा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक 11.10 से शाम 4.10 तक ब्लाक रहेगा। इसी प्रकार डाएन हार्बर लाइन पर वासी बेलापुर, पनवेल लाइन पर 11.16 से शाम 4.47 बजे तक ब्लाक प्लान किया गया है। बता दें कि रविवार होने की वजह से रेलवे ने फैसला किया है ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।